बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बुधवार को तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए वैशाली के राधोपुर से नामांकन पत्र दाखिल किए, नामांकन पत्र दाखिल कर निकलने के बाद उन्होंने बिहार के सीएम को चुनौती देते हुए कहा, वे जहा से चुनाव लड़े, उनके खिलाफ मै चुनाव मैदान में उतरुंगा। और तो और वे अपने गृह जिले से भी नही जित पाएंगे, वहा भी उन्होंने विकास के नाम पर कुछ नही किया है, देश के गृह राज्य मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंनेे कहा, बिहार कें बेरोजगारी आतंक पर बोलने के बदले गृह राज्य मंत्री कुछ और बोल गए, जबकि बिहार में बेरोजगारी एक बिषम समस्या है, और उसे गृह राज्य मंत्री दूर नही करवा पाए और कहते है कि एनडीए की सरकार बनी तो बिहार में आतंकवाद को शरण नही लेने देंगे। आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को कुछ बोलनेे से पहले अपने गिरवां में झांक लेना चाहिए। अभी तक तो केंद्र सरकार ने काश्मीर में शांति बहाल नही कर सका। आतंकी रोज सेना पर हमले कर रहा है।