सीएम को जिम्मेवारी न लेने की आदत

0
643

बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, बिहार में बहुत जल्द विधान सभा को चुनाव होगा, बिहार के सीएम को जिम्मेवारी न लेने की आदत है, एनडीए के अंदर जो खिचड़ी पक रही है, उसे देखते हुए लगता है कि निकट भविष्य में होना तय है, बिहार के सीएम बिजेपी के दबाब में है, अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार नही कर सके। सीएम कई वार अपराध नियंत्रण के लिए अधिकारियों के साथ बैठके तो की, लेकिन परिणाम जस के तस रह गए, वही आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह वरीय अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने तेजस्वी के बातो का समर्थन करते हुए कहा, भगलपुर के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भी जेडीयू में निकट भविष्य में फूट होने के संकेत दिए है और शुक्रवार को जेडीयू के कार्यकारणी के बैठक में भी नेताओ ने कहा, कि बिजेपी तथा एलजेपी के कारण जेडीयू की बुरी हार हुई है, इससे तो साफ संकेत मिल रहे कि बिजेपी और जेडीयू की दोस्ती में दरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here