सीएम के सवाल पर शुरु हो गए सियासत

0
745
shivanand

बोले शिवानंद “मांझी” देख रहे सपना
विधानसभा चुनाव दिल्ली दूर है, लेकिन आरजेडी ने महागठबंधन में सीएम का दावा ठोक उसमें शामिल अन्य दलो की नींद उड़ा दी। हम नेता उपेन्द्र प्रसाद ने फिर शुक्रवार को जीतन राम मांझी बेहतर सीएम बताया। फिर इसके बाद बिहार में सियासत की तीर चलने लगा, आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पूर्व सीएम जीतन राम के बयान पर तंज कसते हुए कहा, वे मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे है, बिहार में उनका कोई राजनीति वजूद नही है, और चले मुख्यमंत्री बनने। उनके मन में कुछ तो महागठबंधन की बैठक में बोलते। उम्र और अनुभव से कोई सीएम नही हो सकता। मांझी सीएम पद पर दावा कर खुद अपना उपहास कर रहे है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव, और प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव ने शिवानंद की बातो का समर्थन करते हुए कहा, गया में मांझी का नैया तो डुब गया, वे दूसरे को चुनाव में क्या जिताएंगे। महागठबंधन में कोई एक दल का नही चल सकता है। वही दूसरी ओर बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा राष्टीय स्तर पर लोकसभा का चुनाव कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा है, और आगे जो भी चुनाव लड़े जाएंगे, उसमें कांग्रेस का अपना नेता होगा। कांग्रेस तो पहले ही तेजस्वी को नेता मानने से इंकार कर दिया है, फिलहाल सभी क्षेत्रीय दलो को बयान देने के बदले संगठन को मजबूत करना चाहिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here