बोले सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना में पत्रकारो से कहा, मैने कभी सीएम पद के लिए दावे नही किए, बीजेपी ने मुझे सीएम कैंडीडेट बनाया है, बिहार में शराबबंदी लागू किए तो कुछ लोगो को मुझसे चिढ़ हो गए है, काफी गालिया दी जा रही है, मेरे सभा में हंगामा कराए जा रहे है, फिर भी मुझे गुस्सा नही आता। तेजस्वी मेरे नाम पर जितना प्रचार लेना चाहे लेे-लेे। इसके लिए उन्हें सुभकामनाएं है, कुछ लोग वोट को कमाने का साधन बना लिया है, लेकिन एनडीए समाज की सेवा में है, दो नंबर के लोग मेरे पीछे पड़ गए है, सरकारी नौकरी और रोजगार में काफी अंतर है, बिहार मेें पद कहा से लाएंगे तेजस्वी। वोट के लिए जनता को गुमराह नही करना चाहिए। चिराग के सवाल पर सीएम कहते है कि मै उनकी बातो का कोई नोटिस नही लेता हूं। चिराग का एनडीए में फिर लौटने के सवाल पर सीएम कहते है कि यह तय करना भजपा का काम है।