बोले लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान शुक्रवार को भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, मंुगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई, लेकिन बिहार के सीएम कुछ बोलने के बदले चुप है, चिराग ने उनकी तुलना जेनरल डायर से करते हुए कहा, देश स्वतंत्र है, यहा उनकी तानाशाही नही चलेगी। उन्होने कहा बिहार के सीएम की नीति है कि जात और धर्म के नाम पर लोगो को बांटना। प्रधानमंत्री को दिल में रखने का दावा करने वाले चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला। पीएम की शैली में ही लोगों से मुखातिब होकर पूछा- बोलिए, सीएम को बदलना चाहिए कि नहीं बदलना चाहिए। लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में चिराग पासवान करीब 25 मिनट बोले। इसमें से 20 मिनट तक मुख्यमंत्री की नीतियों और कामकाज की आलोचना करते रहे। कहा, नीतीश कुमार अगले 10 नवंबर तक के लिए ही सीएम हैं। उन्होंने कहा, बिहार में अच्छी शिक्षा और रोजगार देने की जरूरत है।