
कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई निर्णय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्री परिषद की बैठक में कई अह्म निर्णय लिए गए, बिहार केे साढ़े तीन लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षको कई तोहफे दिए गए, लिए गए फेैैसले के अनुसार नियोजित राज्य के किसी हिस्से में स्थानांतरण का लाभ लेे सकते है, बैठक मेें कुल 28 एजेंडो पर निर्णय लिए गए है, बैठक खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षको को स्थानांतरण और प्रमोेशन केे लिए नियमावली 2020 के अंतर्गत रास्ता साफ कर दिया है, प्रमोेशन के लिए शिक्षको को संयुक्त समिति की परीक्षा देेनी होगी। कैबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षको की मौत पर परिजनोे कोे अनुकंपा पर नौकरी देने का निर्णय दिए गए है, बैठक में बड़ी संख्या में खिलाड़ियो कोे नियुक्ति करने का भी निर्णय लिया गया है।