बोले एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान
एलजेपी सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को पटना में पत्रकारोे से कहा, एलजेपी बिहार में अपने दम पर 122 बिधानसभा क्षेत्रो में उम्मीदवार उतारेगी। एलजेपी का सात निश्चिय है, सरकार बनी तो पहले घपलेबाजो को जेल भेजेंगे। केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान अभी बीमार है, बहुत जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। उनके आने के बाद बिहार का चुनाव काफी दिलचस्प होगा। बीजेपी के सवाल पर उन्होंने कहा, केंद्र में तो एलजेपी एनडीए के साथ है, बिहार में चुनाव जितने के बाद एलजेपी सरकार बनाने में बीजेपी को समर्थन देगी। इसवार के चुनाव में एलजेपी बिहार में बेहतर सीटेे लाएगी।