तो आरा में युवा नेता को गोलियो सेे भूना
पुलिस चाह ले तो अपराधियों के छक्के छूट जाएंगे, बिहार में फिलहाल अपराधियों के हाौेसले बुलंद है, गुरुवार को समस्तीपुर केे गोठी पंचायत के मुखिया राजेश को अपराधियों ने गोली मार दी, उन्हें वहा डाॅक्टरो ने चिंताजनक हालत में इलाज के दरभंगा रेेफर कर दिया है, मौके से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस और खोखे बरामद की है, कहा जाता है कि कुछ दिन पहले भी अपराधियों ने मुखिया पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन वे बाल-बाल बच गए, वही दूसरी ओर अपराधियों ने आरा केे गड़हनी में आरजेडी के युवा नेता रवि यादव अपराधियों नेे गाोली मारकर हत्या कर दी और शव को सहनी पोड़ा के पास फेंक दिया। इस मामले की जांच में जुटी है पुलिस। और तो और पटना के दानापुर में भी बाईक पर आए दो लूटेरोे ने पिस्तौल की नोक पर एक व्यपारी से 2 लाख लूट कर चंपत हो गए, दानापुर थाने केे पुलिस अधिकारी मौके पर घटनास्थल पर पहुंची तो लेकिन लूटेरे भाग निकलने में सफल रहे। विदित हो कि कुछ दिन पहले दानापुर में पूर्व पार्षद के पति को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।