सवधान! फिर आ गए कोराना का नए वायरस

0
626

ब्रिटेन के सभी उड़ानो पर रोक
कोरोना ब्रिटेन और यूरोप में नए स्वरुप में आ गए है, वहा के लाखो लोग कोरोना के नए स्वरुप के चपेट में आ गए है, दोनो देश फिर वहा शहरो को लाॅक कर दिया है, केंद्र सरकार ने कोरोना के नए स्वरुप के मध्येनजर ब्रिटेन के उड़ानो पर रोक लगा दी है, सरकार ने वहा से आने वाली उ़ड़ानो को भी रोक दी है। हालांकि इस सबंध में पूछने पर केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डा0 हर्ष वर्धन ने बताया कि नए किस्म के कोरोेना विदेशो में फेैला है, देश के वैज्ञानिक उस पर नजर बनाए हुए है, इसपर दिल्ली और राजस्थन कके सीएम पैनिक न फैलाए, किसी भी काल्पनिक हलातो पर देश के अंदर भ्रम फैलाना गुनाह है, फिलहाल भारत को इससे कोई खतरा नही है। वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कहते है कि ब्रिटेन में आए कोरोना के नए स्वरुप काफी खतरनाक है, और इस मामले केंद्र को उससे निपटने के लिए एक बड़ा प्लान तैयार करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here