राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को बिना नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा, है कि क से किसान क्रेडिट कार्ड घोटाला, ख से खाद सब्सिडी घोटाला, ग से ग्रामीण बैंक घोटाला और घ से घोटालों के सरदार ने 15 वर्ष के अपने शासनकाल में जितना घोटाला किया है, उतना तो हिंदी वर्णमाला में वर्णों की संख्या भी नहीं है। शिक्षक नियुक्ति को तो नीतीश सरकार मजाक बना रखी है, वहीं प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने शिक्षक बहाली के नाम पर खेल खेल रही है, सरकार की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार सभी स्तरों के विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए अवकाश प्राप्त शिक्षकों को अनुबंध पर बहाल करने को कहा गया है। विभिन्न स्तर के विद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के लाखों पद रिक्त हैं। पर नियुक्ति प्रक्रिया को जानबूझकर वर्षों से लटकाकर रखा गया है। इस कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। आरोप लगाया कि शिक्षा के साथ बेरोजगार नौजवानों के प्रति सरकार की मंशा ठीक नहीं है।