सरकार में मेवा लाल को मलाईदार पद क्यो

0
516

बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने नए मंत्रीमंडल के गठन होने के बाद नीतीश सरकार पर एक हमला करते हुए कहा, मेवा लाल पर भ्र्रष्टाचार के कई आरोप है और चाचा ने उन्हें शिक्षा मंत्री बना दिया, मेवा लाल के खिलाफ बिहार के पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार ने बिहार के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कई गंभीर आरोप लगाए है, तेजस्वी ने कहा, शिक्षा घोटाले में मेवा लाल का नाम है, फिर भी उन्हें शिक्षा मंत्रीी बना दिया गया। जब वे एक कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे तो उस समय भी उनके करनामे सामने आए थे।भवन निर्माण में गए तो वहा भी घोेटाले किए, नियुक्ति घोटाले में भी मेवा लाल का नाम है। फिर भी बिना सोचे समझे उन्हें नए मंत्रीमंडल में ले लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here