बोल आरजेेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में रविवार को नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, चाचा 15 साल से सीएम है, लेकिन बिहार के युवको के लिए कुछ नही किए, महागठबंधन सरकार बनी तो पहली कैबिनेट 10 लाख युवको को नौकरी में रखने का फैैसला होगा। बिहार में कई विश्वविद्यालय है, कई वर्षो सेे लाखो पद खाली है, लेकिन वहा नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन नही निकाले गए, वैैसे इसके अलावे बिहार में 4 लाख 50 हजार रिक्तियाँ पहले से ही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हजार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है। लेकिन चाचा ने इसपर कोेई ध्यान नही दिया। आरजेडी केे वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव नेे कहा, बिहार में रिक्तया तो है, लेकिन नियुक्ति सिर्फ अनुबंध पर किए गए है, बिहार के अधिकांश सरकारी आॅफिसो मेें रोजना के हिसाब से कर्मी रखे गए हैै, जो शर्मनाक बात है।
तेजस्वी एक-दो दिनो में जाएंगे रांची
सीटा पर चर्चा करेंगे सुप्रीमो से
महागठबंधन में सीटो को लेकर वामपंथ और कांग्रेस के बीच पेंच फंसी है, आरजेडी के वरिष्ठ नेेता तेजस्वी यादव ने रविवार को पत्रकारोे से कहा, चुनाव सेे पहले सारे मसलेे हल कर लिए जाएंगे, एक दो दिनो में रांची जाएंगे और वहा राजद सुप्रीमो लालू यादव
से सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे। और वह से लौटने के बाद महागठबंधन की समस्याए हल हो जाएगी।