तेजस्वी ने जारी किए संकल्प पत्र
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना के एक होटल में रविवार को कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथ दलो का संयुक्त संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख युवको को नौकरी का रास्ता साफ किए जाएंगे, छात्रो को प्रतियोगिताए परीक्षा के लिए जो शुल्क देनी होती है, उसे खत्म कर दिया जाएगा। बिहार में जो नौकरी के लिए संविदा प्रथा है, उसे समाप्त कर दिया जाएगा। पूर्व से लागू किए गए कृषि विधेयक को खत्म कर दिया जाएगा। नियोजितो की नौकरी पक्की कर दी जाएगी। छात्रो से स्कूल या काॅलेजो में जो परीक्षा शुल्क लिए जाते है, उसे समाप्त कर दिया जाएगा। अंत में तेजस्वी ने कहा, मै ठेठ बिहारी हूं, जो बोलता हूं उसे पुरा करके दिखता हूं। आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह वरीय अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, आरजेडी की बनी तो छात्रो के भविष्य संवर जाएंगे। तेजस्वी छात्रो के दर्द को समझते है।