बोले कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारो से बात करते हुए कहा, किसानो को सरकार पर भरोसा करना चाहिए, सरकार को किसानो के प्रति सम्मान है, एक कदम किसानो को भी पिछे हटना चाहिए, किसानो से 9 वें दौर की वार्ता 8 जनवरी को होनी है, किसान कृषि कानून वापस लेने पर अड़ी है, सरकार किसानो से विन्दुवार चर्चा करना चाहती है, उम्मीद है कि 8 जनवरी को किसानो के साथ सार्थक वार्ता हो, एमएसपी के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा, नए कृषि बील किसानो के हित में है, लेकिन किसान समझना नही चाहते है, एमएसपी पर थोड़ी बहुत चर्चा हुई है।