सरकार अनाथ बच्चो को देगी 1500 प्रतिमाह

0
683
nitish-neww

बिहार के सीएम ने किए एलान

INAD1

कोरोना माहमारी के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वैसे अनाथ बच्‍चे को जिनके माता और पिता दोनो की म़त्‍यु हो गई है, और उनमें से एक की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है तो उन्‍हें बाल सहायता योजना के तहत 18 वर्ष होने तक 1500 रूपए प्रतिमाह दिए जाने का एलान किया है, सीएम ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि ऐसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता पिता दोनों की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको ‘बाल सहायता योजना’ अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी। ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकन कराया जाएगा। सीएम सूबे के सभी डीएम को ऐसे बच्‍चे-बच्चियो को चिन्हित कर फैसले के आलोक में लाभ पहुंचाने का आदेश दिया है।

बरसात पूर्व करे पुल-पुलियो का काम पूर्ण

सीएम ने बैठक में दिए कई आदेश

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बाढ पूर्व तैयारियो की समीक्षा की,  सीएम ने बैठक के दौरान सूबे के सभी डीएम को बाढ को लेकर सर्तक रहने का आदेश दिए, सीएम ने अधिकारियो को बरसात पूर्व जर्जर बांध और क्षतिग्रस्‍त पुल-पुलियो को हर हाल में 15 जून तक दुरूस्‍त करने का अदेश दिए, सीएम ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा, कार्य में कोताही बरती गई तो कडी कार्रवाई की जाएगी, सीएम ने अधिकारियों को कटाव निरोधक कार्य में तेजी लाने का आदेश दिए, सभी डीएम को अंचलो में बाढ के लिए सुरक्षा कैंप का निर्माण करने का आदेश दिया, सीएम ने अधिकारियों को जर्जर तटबंधों का निगरनी कराने का भी आदेश दिया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here