सम्पति लिए तो कबूल करना चाहिए

0
819
neeraj

बोले सूचना मंत्री नीरज कुमार
राज्य के सूचना जन संपर्क नीरज कुमार ने पटना में शुक्रवार को मीसा भारती के जबाव पर कटाक्ष करते हुए कहा, गरीब और अल्पसंख्यको का नारे देने वाले बड़े-बड़े संपतियों का मालिक बन गए है, उनके परिवार से कोई खेत खलिहान का लड़ाई तो नही है, जो झूठे आरोप लगाएंगे, फूलवरिया में उनके पिता तरुण यादव के नाम से जमीन लिखवाए, तो यह कबूल करने में क्या हर्ज है, उनके कुछ कहने के बाद 24 घंटे बाद कोई सामने आए तो इसका मतलब दाल में कुछ काला है, जमीन लिए है तो दस्तावेज कबूल करना चाहिए, पत्रकारो ने ममंत्रत्री से कहा, मीसा भारती का कहना है कि आरजेडी के साथ मिलकर नीतीश कुमार सरकार बनाए तो उस समय क्यो नही किए सवान, तो मंत्री कहते है कि उस समय दस्तावेज तो हाथ नही लगे थे, लेकिन उनके मंत्री बने दोनो पुत्रो से इस संबध में सवाल किए गए, लेकिन जबाब नही दिए तो जेडीयू और आरजेडी के रिश्ता टूट गए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here