समस्तीपुर में जहरीले शराब से 5 फिर बीमार

0
220

सभी किए गए अस्‍पताल में भर्ती बिहार के समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी में जहरीली शराब का कहर थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को शराब पीने से बीमार पांच* और लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसमें से एक का पटोरी अस्पताल में, एक का हाजीपुर में औ*र तीन का पटना में इलाज कराया जा रहा है। में नेशनल हाईवे पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का एक भी दुर्घटना का मामला सामने नहीं आया है, पटोरी एसडीओ मो. जफर ने बता*या कि शराब पीने से धमौन गांव में पांच लोग बीमार हुए हैं। बीमार होने वालों में 18 साल से नीचे के लड़के शा*मिल हैं। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब से मौत और लोगों के बीमार पड़ने के बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने* के लिए धंधेबाजों ने जहां-तहां नदी और चौर में शराब की बोतलें फेंक दी हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के* अनुसार, धमौन के समीप स्थित सिंघिया चौर में फेंकी गयी शराब का उक्त किशोरों ने सेवन किया था, जि*ससे सभी की तबीयत बिगड़ी। एसडीओ ने बताया कि नदी और चौर में शराब की तलाश शुरू करवा दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here