बोले पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन
बिहार के नए पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन ने पटना में विभागीय समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारो से कहा, अधिकारियों को माॅनसून के पूर्व राज पथो समेत कई एनएच को दुरुस्त कराने का आदेश दिए गए है, अधिकारियों को बख्तियारपुर पथो को दुरुस्त करने को कहा गया है, जो ऐजेंसिया समय पर काम पूर्ण नही करेगी उसे बाहर का रास्ता दिखा जाएगा। काम से कोई समझौता नही होगा। अधिकारियों से भी कहा गया है कि वे आॅन स्पाॅट हो रहे कार्यो का निरीक्षण करे।