कही जो छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नही
सपना वैसे डांस और गाने में दुनिया में तो शोहरत हासिल कर ली है, लेकिन सपना को राजनीति में शोहरत हासिल करना बहुत टफ होगा। महानायक अमिताभ भी राजनीति में दांव लगाए और जीत भी गए, लेकिन बिरोध के कारण उन्हें चंद सालो में बोरिया बिस्तर समेटना पड़ गया। वैसे मशहुर डांसर सपना पहले से विवादो में रही, सुसाईड करने का प्रयास भी की थी, लेकिन अभी कुछ कहना ठीक नही होगा, क्योंकि सपना ने अभी तो राजनीति की सियासत शुरु की है, सपना तीन दिन पहले भाजपा का दामन तो थाम ली है, लेकिन चुनाव दिल्ली या हरियाणा से लड़ेगी, यह पत्ता अभी नही खुले है, हालांकि पत्रकारों से बात करते हुए सपना ने जो संकेत दी है, उससे ऐसा लगता है कि वे हरियाणा के लिए कुछ करना चाह रही है, सपना को पीएम से मिलने की तमन्ना है, लेकिन पीएम दरबार से अभी तक बुलावा नही आए है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल के सवाल पर सपना बोली, वे ओझे किस्म के राजनीतिज्ञ है, उनका काम सिर्फ दूसरों पर झूठे कीचड़ उझालना है, उनके शक्ल को देखना नही चाहती हूं। क्योंकि वे कलाकारो के बारे में अपमान जनक शब्दो का इस्तेमाल करते है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here