बोले बीजेपी विधायक नीरज सिंह
बीजेपी के विधायक और सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह ने पटना में सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, एक तो सुशांत के पिता इकलौते बेटा खोया है, और उपर से शिवसेना के लोग उनके बारे में अनाप-सनाप बोल रहा है, चाचा दूसरी किए होतेे तो कोई बात नही। राउत को यह साबित करना होगा कि चाचा की दूसरी पत्नी कहा की है अन्यथा उनके खिलाफ अदालत में मानहानी का मुकदमा होगा। नीरज ने पत्रकारोे से बात करते हुए कहा, सीबीआई्र जांच से रिया चक्रवर्ती और मुंबई सरकार क्यो भाग रही है, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है, वहा पुलिस पुलिस जांच करने गयी तो मुंबई सरकार की पुलिस जांच नही करने दी और शिवसेना मुंबई पुुलिस प्रवक्ता बन रोज अर्नगल आरोप लगा रही है।