संक्रमितो का आंकड़ा पहुंचा 14 हजार पार

0
671
corona

तेरह जिले फिर किए गए लाॅक
बिहार में आफत ही आफत। एक तरफ रोज नदियो का जलस्तर बढ़ रहा है, बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है, आकाश से भी बारिश के साथ बिजली गिर रही है, बिजली गिरने से सैकड़ो लोग असमय मौत के मूंह में समा गया, और वही दूसरी ओर बिहार में कोरोना ने कोहराम मचाना शुरु कर दिया है, 24 घंटे के अंदर 352 नए केस सामने आए है, और बिहार में मरीजो का आंकड़े पहुंच गए 14330। बिहार के 13 जिलो में फिर लाॅक कर दिया गया है, पटना में तो हद हो गया, वहा कोरोना से सर्वाधिक 1 हजार 485 लोेग बीमार हो गए, वहा केे डीएम ने हालात को नियंत्रित करने के लिए संपूर्ण जिले को फिर 16 जुलाई तक लाॅक कर दिया है, सचिवालय में भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, वही सचिवालय में जा सकेंगे, जिनके पास आईडी कार्ड होगा। मुजपफरपुर में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, और मुजपफरपुर डीएम ने फिलहाल संपूर्ण जिले को सप्ताह में दो दिनो यानी शनि और रविवार को लाॅक करने का फैसला दिया है, जो शनिवार से लागू हो जाएंगे। डीएम ने संकेत दिए कि इस पर भी लोग नही सुधरे तो सोमवार को होने वाली बैठक में संपूर्ण सप्ताह तक लाॅक बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। स्वास्थ विभाग के आंकड़े के अनुसार मुजपफरपुर में कोरोना से 567, मधुबनी में 458, वैशाली में 323, समस्तीपुर में 406, भोजपुर में 292, जमुई में 280, बेतिया में 320, नालंदा में 431, खगड़िया में 389, सारण में 301, सीतामढ़ी में 168, रोहतास में 405, कटिहार में 393, मुंगेर में 502 और सीवान में 547 लोग बीमार है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here