पारा औसत से भी नीचे गिरा
अचानक मुजफ्फरपुर में ढ़ड और कनकनी तो बढ़ गए, लेकिन निगम ने अभी तक चैक-चैराहो पर कोई अलाव की व्यवस्था नही ककी है, इस भयानक ढ़ड में सबसे बुरा हाल शहर के रिक्शा चालको का है, राज्य सरकार उनके लिए रिक्शा कल्याण योजना तो लागू कर दी, लेकिन इसके लाभ से रिक्शा चालक दूर है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो मुजफ्फरपुर और पटना में अगले 24 घंटे तक कोल्ड डे का असर रहेगा। लोग ढ़ड से बचाव के लिए ज्यादतर अलावो के पास रहें।