शिक्षा मंत्री कर रहे सिर्फ राजनीति, उन्हे छात्राओं का कोई चिंता नही

0
332
chandske

नही मिल रहे परीक्षा फॉर्म            

INAD1

बिहार के शिक्षा मंत्री को राजनत‍ि करने से फूर्सत कहा है, यह बाते नवादा के छात्राओ  ने कही, नवादा के आरएमडब्‍ल्‍यू कॉलेज में छात्राओ को पीक्षा फॉर्म नही दिजा रहे है, परीक्षा फॉर्म नहीं मिलने पर नाराज छात्राओं ने जमकर हंमागा किया. सूत्रो के अनुसार यह मामला जिला मुख्यालय स्थित आरएमडब्ल्यू कॉलेज का है जहां की छात्राओं ने पार्ट टू और पार्ट थर्ड में परीक्षा फॉर्म नहीं मिलने पर बवाल किया. कॉलेज में छात्राओं की संख्या लगभग 35 सौ है, जबकि विश्वविद्यालय द्वारा मात्र 750 फार्म ही उपलब्ध कराया गया है. जिसके कारण सभी छात्राओं को फॉर्म नहीं मिल पा रहा था. जिसको लेकर पहले छात्राओं ने प्रशासन से सवाल किए. जिनका जवाब नहीं मिलने पर छात्राओं ने हंगामा किया. वहीं, इस मामले को लेकर छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए नवादा के एसडीएम से भी शिकायत की है. छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कॉलेज में कोई भी स्टाफ अच्छी तरीके से बात नहीं करता हैं. छात्रों की बवाल के बाद नवादा की सड़कों पर जाम लग गया. हालांकि, फिर बाद में अधिकारियों ने छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि 28 तारीख तक सभी लोगों को फार्म भरना है और कॉलेज में फार्म मात्र 760 है. यहा छात्राओं की संख्या लगभग 35 सौ है. कॉलेज प्रबंधक की लापरवाही भी सामने आई है. कोई नोटिस नहीं लगाया गया जिसके कारण छात्राओं ने नाराजगी जताई है. 27 तारीख हो जाने के कारण सभी छात्राओं ने हंगामा किया क्योंकि फार्म उपलब्ध नहीं हुआ. है,  एसडीओ ने यह बताया कि सभी छात्राओं को फार्म जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर गुस्से में छात्राओं ने बवाल काटते हुए शिक्षा मंत्री पर भी सवाल उठाया. छात्राओं ने कहा कि एक तरफ बिहार के शिक्षा मंत्री हिंदू और मुसलमान को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और ग्रंथ पर बात करते हैं. दूसरी तरफ हम छात्राओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. हमारी बात को कोई नहीं सुन रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here