बम्बे हाईकोर्ट में गुरूवार को होगी सुनवाई
बम्बे हाईकोर्ट ने सुपर स्टार शहरूख खान के बेटा आर्यन को बुधवार को भी सुनवाई के बाद जमानत नही दी है, जमानत के लिए वैसे तो शहरूख ने तीन बडे वकीलो को रखा है, हाईकोर्ट में जमानत पर मंगलवार को भी सुनवाई हुई थी, लेकिन कुछ नही हुआ, आर्यन की वकीलो की माने तो गुरूवार को फिर जमानत पर सुनवाई होगी, एनसीबी ने आर्यन को वेबजह जेल में डाल दिया है, एनसीबी ने आर्यन की कोई मेडिकल जांच नही कराई है, 24 दिनो से वेबजह आर्यन जेल में बंद है, वही एनसीबी के अधिवक्ता कहते है कि एनसीबी के पास आर्यन और अन्य अभियुक्तो के पास पर्याप्त सबूत है ।