शर्त तोडने पर हो सकती है वेल खारिज
काफी जदोजहद के शनिवार को कु्रज डग्स कांड के जाल में फंसे 26 दिनो से जेल में बंद सुपर स्टार के शहरूख खान के पुत्र आर्यन समेत दो अन्य जेल से छूट गए, हालांकि बम्बे हाईकोर्ट ने जमानत पर छूटने के लिए जो शर्ते दी है, वह काफी पेंचीदा है, शर्त तोडने पर आर्यन की जमानत रद भी हो सकती है, अदालत ने शर्ते दी है, उसमें कहा गया है कि सबूतो के साथ कोई छेडछाड नही होनी चाहिए, ग्रेडर मुंबई छोडने से पहले तीनो को अनुमति लेनी होगी, एनडीपीएस कोर्ट में पासपोर्ट जमा करना होगा, और एनसीबी जअ बुलाए तो वहा तीनो को जाना होगा, शर्ते टूटी तो दिए गए जमानत रद हो सकती है ।