कई मुल्लाओ ने वैक्सीन पर उठाए सवाल
दरगाह आला हजरत के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन राजी ने शुक्रवार को देश के लैब में तैयार किए गए कोरोना वैक्सीन को मुस्लिम धर्म के बिरुद्व बताया है, उन्होंने कहा, वैज्ञानिको ने बैक्सीन निर्माण में जिलेटीन का इस्तेमाल किया है, जो मुस्लिम धर्म के विरुद्ध है, कई ईसाई संगठनो ने देश में तैयार किए गए वैक्सीन को लेने से इंकार कर दिया है, वही शिया वफ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी ने दरगाह के मौलाना का दावा खारिज करते हुए कहा, देश के अंदर कई ऐसे वैक्सीन आए है, जिसमें जिलेटीन इस्तेमाल किए गए है, किसी के जान से बड़ा धर्म नही होता। यह बेमतलब की बात है।