वैक्सीन जल्द आए तो बच सकती है जिंदगी

0
771
randip

बोले एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया
दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, देश ममें बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वालो दिनो में मुश्किले और बढ़ सकती है, इससे बचाव के लिए सावधानिया जरुरी है, वैसे अभी वैक्सीन नही आए है, वैक्सीन जल्द आएंगे तो जिंदगी बच सकती है, एक सवाल पर उन्होंने कहा, अभी देश के 12 शहरो में कोरोना के ज्यादा केसेस आए है, दिल्ली, मुंबई और अहमदावाद में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रेन्ज़्मिशन हो सकता है, देश के स्तर पर अभी कम्यूनिटी ट्रेन्ज़्मिशन नही हुए है, कोरोना से बचने के लिए कार्यालयो में एक साथ बैठकर नही खाना चाहिए, इससे बचाव के लिए सोसल डेस्टिेंटिग और माॅस्क आवश्यक है, संक्रमितो के करीबियो का टेस्ट होना जरुरी है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, कोरोना कब चरम पर जाएंगे, यह अभी नही कहा जा सकता। कंटेनमेंट जोन में ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है, एक और सवाल पर उन्होंने ने कहा, राज्यो के अधार पर मरीजो के साथ भेदभाव नही होना चाहिए, देश के किसी भी अस्पतालो में बिना भेदभाव मरीजो का इलाज होना चाहिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here