बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, भारत की वैक्सीन की मंजूरी मिलना गर्व की बात है, इसके लिए देश के डाॅक्टरो और वैज्ञानिको, पुलिस कम्रियो और स्वास्थ कर्मियो को बधाई। तैयार किए गए दोनो वैक्सीन सुरक्षित है और लोगो को दो-दो डोज दिए जाएंगे। सर्फ जरुरत है अफवाह गैंग से सावधान रहने की। पहले से ही देश के लोग कोरोना से दो-दो हाथ करने को तैयार था, अब तो कोरोना का अंत होने का समय आ गए है।