बैठक खत्म होने केे बाद बोले पीएम
दिल्ली, मुंबई, गुजरात और उतर प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को आठ राज्यो के सीएम के साथ बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद पीएम ने कहा, ढ़ंड में कोरोना बढ़ेगी, जरुरत है सावधानिया बरतने की। वैज्ञानिको पर कोरोना वैक्सीन निर्भर है, कोरोना पर कुछ लोग राजनीति कर है, उन्हें राजनीति करने से रोक नही सकते है, वैक्सीन कब आएगी, यह सरकार तय नही कर सकती। वैज्ञानिक वैक्सीन निर्माण मेें जुटे है, सभी तक वैक्सीन पहुंचने इसके लिए सरकार ने रुप रेखा तय कर ली है, वैक्सीन निर्माण होतेे लोगो तक पहुंचना शुरु हो जाएगी।