वैक्सीन आए नही और शुरु हुए बुकिंग के नाम पर ठगी

0
526

सीएम नीतीश ने दिए कार्रवाई का आदेश
बिहार में अभी कोरोना वैक्सीन के रिहर्सल किए गए है, लेकिन माफिया वैक्सीन बुकिंग के नाम पर लोगो को ठगने का प्लान तैयार कर चुका है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को खुफिया रिपोेर्ट के आलोक में सूबे के सभी डीएम/एसपी को चिन्हित कर ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेेेेश दिए है, अधिकृत सूत्रो ककी माने तो भारत के दोनो वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत मिलने के बाद साईवर मफिया सक्रिय हो गए, और ये माफिया बिहार के किसी भी पीड़ितो को अनजान लिंक से वैक्सीन बुकिंग के लिए मैसेज दे सकते है, जो लोक उनके लिंक को क्लिक करेंगे, वे माफिया के जाल में फंस जाएंगे। सूबे केे सभी डीएम को ऐसे लोगो पर नजर रखने का आदेश दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here