सीएम नीतीश ने दिए कार्रवाई का आदेश
बिहार में अभी कोरोना वैक्सीन के रिहर्सल किए गए है, लेकिन माफिया वैक्सीन बुकिंग के नाम पर लोगो को ठगने का प्लान तैयार कर चुका है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को खुफिया रिपोेर्ट के आलोक में सूबे के सभी डीएम/एसपी को चिन्हित कर ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेेेेश दिए है, अधिकृत सूत्रो ककी माने तो भारत के दोनो वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत मिलने के बाद साईवर मफिया सक्रिय हो गए, और ये माफिया बिहार के किसी भी पीड़ितो को अनजान लिंक से वैक्सीन बुकिंग के लिए मैसेज दे सकते है, जो लोक उनके लिंक को क्लिक करेंगे, वे माफिया के जाल में फंस जाएंगे। सूबे केे सभी डीएम को ऐसे लोगो पर नजर रखने का आदेश दिए गए है।