विस के उपचुनाव में जेडीयू ने दोनो सीटे जीते

0
289
nitishkumar

कांग्रेस और आरजेडी चारो खाने चीत

INAD1

बिहार के विधानसभा उपचुनाव में राजद सुप्रीमो के कोई करिश्मार काम नही आया, और मुख्युमंत्री नीतीश कुमार की बल्लेस- बल्लेा है, जेडीयू ने बिहार की दोनो सीटे जीत ली है, दरभंगा की कुशेश्वरस्थान और मुंगेर की तारापुर सीट पर राजद प्रत्याशियों को हराकर जदयू ने यह जीत दर्ज की है। हालांकि आरेजेडी ने कुश्वरस्था न चुनाव में गणेश भारती को उतरा था, भारती की कोई राजनीति पहचान नही थी, लेकिन बिहार के मुख्यामंत्री नीतीश कुमार ने उन्हेंर राज्येपाल कोटै से एमएलसी में मनोनित करा राजनीति पहचान दी थी, लेकिन वे पलट गए, चुनाव से ठीक पहले लालू यादव के बिहार आने और प्रचार में उतरने से चुनाव नीतीश के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। जदयू ने कुशेश्वरस्थान सीट 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीती है। पिछली बार के मुकाबले यह दोगुना है। 2020 के चुनाव में जदयू ने छह हजार वोटों से जीत हासिल की थी। तारापुर सीट करीब 4000 वोटों से जदयू ने जीती है। कुशेश्वरस्थान से जदयू के अमन भूषण जीते है, कुशेश्वरस्थान से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने 12698 वोटों से जीत हासिल की है। अमन कुशेश्वरस्थान के जदयू के पूर्व विधायक स्व. शशिभूषण हजारी के पुत्र हैं। शशिभूषण हजारी के असामयिक निधन के बाद कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव हुआ था। यहां चौथे राउंड तक राजद प्रत्याशी गणेश भारती आगे रहे। पांचवें राउंड से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने बढ़त बनानी शुरू की जो अंत तक जारी रही। कुल 23 राउंड की गिनती हुई। जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को 59882 मत मिले। दूसरे स्थान पर रहे राजद प्रत्याशी गणेश भारती को 47184 मत मिले। लोजपा की अंजू देवी 5623 मतों के साथ तीसरे और कांग्रेस के अतिरेक कुमार 5603 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here