विश्वविद्यालों में 10 हजार होगी नियुक्ति

0
817
krishnanandanverma-min

यूजीसी ने सरकार को दिए आदेश
राज्य के सभी विश्वविद्यालों में 20 साल से अधिक दिनो से 10 हजार से अधिक पद खाली है, यूजीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार को तत्काल खाली पदो को भरने का आदेश दिया है, आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवहा ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, राज्य के सारे विश्विद्यालयों इतने सालो से पद खाली है, लेकिन चैदह साल से सत्ता के शीर्ष कुर्सी पर बैठे नीतीश कुमार को यह पता नही है, यह एक आश्चर्य का बिषय है। सिर्फ बीआरए विश्वविद्यालय में एक हजार से अधिक पद खाली है, कई सालो से मिथिला विश्वविद्यालय में 1193, और तिलका मांझी विश्वविद्यालय में 803 पद खाली है। इस संबध में पूछने पर राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि विश्वविशलयों में नियुक्ति प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरु हो जाएगी। बहुत जल्द विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों अखबारों में विज्ञापन दे दिए जाएंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here