विवि में पहली वार दो रिटायर्ड कर्मी को दो बार मौका

0
449

अवकाश किए अन्‍य कर्मी भी ठोकेंगे दावा

एक तो बीआरए बिहार विश्‍वविधालय का खजाना खाली है,  उपर से दो ऐसे रिटायर्ड कर्मियो को फिर सेवा विस्‍तार दे दी गई है,  जिन्‍हें नियमत दिया जाना नही चाहिए, वैसे राज्‍य सरकार का विवि पर सीधे तौर पर कोई नियंत्रण नही है,  और सरकार भी कोई रिटायर्ड अफसरो को अवधि विस्‍तार देती है तो सिर्फ 6 महीने के लिए, लेकिन विवि के अधिकारियों ने बदनाम दो कर्मियो को दो बार सेवा विस्‍तार दे दी है,  विवि के कई कर्मियो ने बताया कि विवि में पहली वार ऐसा हुआ है, वैसे कई कर्मी रिटायर्ड किए है,  जिन्‍हे दूबारा सेवा में नही लिया गया है,  अब कई रिटायर्ड कर्मी कर्मी दोनो के तर्ज पर सेवा में रखने के लिए आवेदन देने की तैयारी में है । रिटायर्ड कर्मियो का कहना है कि दोनो को रिटायर्ड हुए एक साल से ज्‍यादा हो गए,  फिर भी विवि के अधिकारियों ने उन्‍हें हटाया नही,  तो फिर हम लोग सडको पर क्‍यो भटके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here