विवि में दिए एक सेवा निवृत कर्मियो का एस्टेंशन

0
539

कई सेवा निवृतो ने इसका बिरुद्ध हुए खड़ा
बीआरए विश्वविद्यालय में सेवा निवृतो को अवधि विस्तार देने ककी परंपरा नही है, सेवा निवृति के बाद कई कर्मी घर चले गए है, लेकिन विवि के विवादास्पद कर्मी को फिर उसी विभाग में अवधि विस्तार दे दी गई है, जहा से ववे सेवा निवृत हुए थे, विश्वविद्यालय अधिकारियों के इस कार्रवाई से पूर्व में सेवा निवृत हुए कई कर्मियो में आक्रोश है, सेवा निवृत कर्मी अशोक झा ने बताया कि विवि में पहले यह परंपरा नही थी, जो सेवा निवृत कर गए, उन्हें दुबारा मौका नही दिया गया, विवि के यूनियन के सामने अधिकारियों का कुछ नही चलता, सेवा निवृति के बाद जिसे फिर से सेवा में लिया गया है वह विवि के एक बड़े अधिकारी के खास है, और यूनियन काॅलेजो के कर्मियो को विवि में नही आने देना चाहती है, तो ऐसी हालत में विवि प्रशासन को पूर्व में हुए सभी सेवा निवृतो को काम पर लौटाना चाहिए, यहा सवाल उठता है कि यूनियन के कहने पर सिर्फ एक को क्यो दुबारा मौका दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here