विरोधियो को जवाब देते हुए मंत्री बोले शेर जिंदा है

0
269

शेर की दहाड से कांप रहे विराधी-संजय झा
जंगल से शेर निकल चुका है, विरोधी बिहार के सीएम के खिलाफ चिल्लाते रहे, 24 के लोक सभा चुनाव में मुकाबला देने के लिए बिहार का शेर सीएम नीतीश कुमार जंगल से निकल चुके है, यह बाते पत्रकारो से बात करते हुए बिहार के काबिना मंत्री संजय झा ने कही, जंगल के सवाल पर मंत्री ने कहा, वे पहले जंगल यानी एनडीए में थे, जहा से निकल गए है, उन्होंने कहा, कई दिनो से विपक्ष सीएम के खिलाफ अर्नगल बयानबाजी कर रहे है, उससे सीएम के सेहत पर कोई असर पडने वाला नही है, एक सवाल पर उन्होंने कहा, विरोधियों के साथ दल के कुछ सहयोगी भी सीएम के खिलाफ कुछ-कुछ बोलते रहते है, एक सहयोगी तो उन्हें कमजोर मुख्यमंत्री तक कह दिया, षायद उन्हें यह पता नही बिहार के सीएम षेर है, संजय झा के इस बयान के टाइमिंग को लेकर ही ‘सियासी हलचल’ बढ़ी है और इस बयान के अर्थ खोजे जा रहे है. संजय झा नीतीश कुमार के बेहद खास माने जाते है और ‘समाधान यात्रा’ में लगातार नीतीश कुमार के साथ चल रहे है. इस वजह से भी उनके बयान का अर्थ बढ़ जाता है. वहीं बीजेपी ने संजय झा के बयान पर चुटकी लेते हुए नीतीश कुमार को बूढ़ा षेर कहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here