बोले कांग्रेस नेेता प्रेमचंद्र मिश्र
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र और आरजेडी नेता भाई बीरेन्द्र ने पटना में गुरुवार को पत्रकारो से बाते करते हुए कहा, बिहार में आरजेडी एक बड़ी पार्टी है, नियमत विधान परिषद में विपक्ष का नेता पूर्व सीएम राबड़ी देवी को होना चाहिए, वैसे भी परंपरा रही है कि सभापति का पद सत्तारुढ़ को उपनेता का पद विपक्ष को दिया जाता रहा है, लेकिन सरकार परिषद में दोनो पद अपने कब्जे में रखना चाह रही है। एक सवाल पर कांग्रेस के नेता प्रेमचंद्र कहते है कि परिषद में विपक्ष अल्पमत में है, लेकिन उपसभा पति के लिए चुनाव हुआ तो कांग्रेस और वामपंथ के सभी सदस्य राबड़ी देवी के पक्ष में मतदान करेगी। उन्होंने कहा, परिषद में कांग्रेस के 4 और सीपीआई के 2 सदस्य है, वही दूसरी ओर आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव, राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के नेता दिनेश राउत, विमलेश सिंह, अजय यादव, राहुल कुमार ने कहा, नीतीश सरकार को नियमत परिषद में विपक्ष कको नेता की कुर्सी दे देना चाहिए, तभी सभी तरीके से परिषद में सदस्यो की अवाज उठ सकेगी।