विप चुनाव में एनडीए के दो उम्मीदवार उतरे

0
484

बिहार विधान परिषद चुनाव में भाजपा कोटे से दिग्गज और मुस्लिम चेहरे के रूप में भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दोनों उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत सांसद सुशील कुमार मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल नजर आए। नामांकन दाखिल करने के दौरान किसी समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आलोचक रहे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद उम्मीदवार के तौर पर उतारे जाने के बाद पार्टी नेता के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बधाई और धन्यवाद दिया।
शाहनवाज और नीतीश के संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे
बिहार की राजनीति में अब शाहनवाज और मुख्यमंत्री एक साथ विधान परिषद में नजर आएंगे। दोनों के संबंध कैसे रहेंगे ये आने वाला वक्त ही बताएग लेकिन आपको बता दें कि बीते दो वर्षों के दौरान शाहनवाज और नीतीश के संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। दोनों के रिश्ते लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान तल्ख हो गए थे। दरअसल शाहनवाज हुसैन की भागलपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी। इसके लिए सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में संभावित उम्मीदवारी को लेकर अपनी तैयारी भी तेज कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here