बोले पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद
राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के विवादित बोल पर विपक्ष तेवर में आ गए, शनिवार को मंत्री ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा, गरीबो को बढ़े तेल से कोई मतलब नही है, क्योंकि वे तो बस और रेल से आते और जाते है, चिंता विपक्ष के उन नेताओ को है, गाड़ी के बिना नही चलते है, सरकार बढ़े तेल के का मूल्य नियंत्रण करने में है, बहुत जल्द इस पर काबू पा लिया जाएगा। वही दूसरी ओर आरजेडी के दो वरिष्ठ नेता मृत्युजंय तिवारी और रजनीकांत यादव ने कहा, डीजल के दााम बढ़ रहे है और मंत्री विपक्षियों पर हमला कर मामले को हवा में उड़ाना चाहते है, बिहार में प्याज के दामो में भी उछाल है, जिसे रोकने की चिंता सरकार को नही है।