विपक्षी दलो के सुप्रीमो के दरबे पर टेक रहा मत्था डपोरशंख रणनीतिकार

0
637
bihar-bjp-arvind

बोले भजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता अरविन्‍द सिंह

INAD1

बिहार में डपारशंख रणनीतिकार की दुकाने बंद हुई तो अब विपक्ष दलो के सुप्रीमो के दरबे पर मत्‍था टेक रहा है,  भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता अरविन्द कुमार सिंह ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा, तथाकथित रणनीतिकार अपनी कमाई के लिए विपक्षी दलों के सुप्रीमों के दरवाजे पर मत्था टेक रहे हैं। यह उनकी गलतफहमी है कि उनके कहने व करने से कुछ होने वाला है। राजनीति में जीत-हार लगी रहती है। अगर उनका ऐसा ही जलवा रहता तो फिर यूपी में वे कहां चले गए। वे एक बार फिर अपनी गोटी सेट करने में लगे हैं। उनकी नजर 2024 के लोकसभा चुनावों पर है और इसी की आड़ में वे विपक्षी दलों को सब्जबाग दिखा रहे हैं। बता दें कि बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे के गठन की अटकलों के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अगले लोकसभा चुनाव में किसी तीसरे या चौथे फ्रंट द्वारा बीजेपी को हराने की संभावना को खारिज कर दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि तीसरा या चौथा मोर्चा सफलता बीजेपी को चुनौती दे सकेगा। बता दें कि सोमवार को प्रशांत किशोर एनसीपी चीफ शरद पवार से मिले। यह मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि बीते 10 दिनों में दोनों की यह दूसरी मीटिंग थी। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने बंगाल चुनाव में टीएमसी के साथ मिलकर काम किया था। टीएमसी की भारी जीत के बाद प्रशांत ने कहा था ममता की जीत ने सभी विपक्षी पार्टियों को यह संदेश दिया है कि वे भी बीजेपी के खिलाफ खड़े होकर उसे टक्कर दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here