बोले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरूवार को प्रधानमंत्री के भाषण पर कटाक्ष करते हुए कहा, लोकसभा के चुनाव में पीएम को विपक्षी एकता का औकात पता चल जाएगा, पीएम मोदी कहते कुछ और है और करते कुछ और । पीएम ने विपक्षी एकता वाले दलो को एक जुटता को घमंडियो का गठबंधन कहा, यह बाते वे घबडाहट में कर रहे है । बिहार में 40 लोकसभा की सीटे है, सभी सीटे विपक्षी जीतेगी ।