वित रहितो कर्मियो की नही सुनी नीतीश सरकार

0
712
nitish

3 सितंबर को पटना करेंगे आमरण अनशन
आयोग ने अभी चुनाव का एलान नही किया है, चुनाव से पूर्व नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षको और अन्य शिक्षको की कई मांगेे तो पुरी कर दी, लेकिन नीतीश सरकार ने वित रहितो की समस्या फिर यूं ही छोड़ दिया, वित रहित कर्मियो ने नीतीश सरकार केे इस रवैये के खिलाफ पटना में 3 सितंबर को आमरण अनशन पर बैठने का फैसला लिया है, संबद्ध डिग्री काॅलेज शिक्षक संध के नेता प्रो0 संत ज्ञानेश्वर ने बताया कि इस वार पटना में सरकार के वादा खिलाफी के बिरुद्ध जोेरदार आमरण होेगा। इस अनशन में इंटर, स्कूल और संबद्ध डिग्री काॅलेज के सारे शिक्षक और कर्मी भाग लेगे। उन्होंनेे कहा, सरकार छात्रो के अधार पर काॅलेजो को अनुदान देने की व्यवस्था तो दी है, लेकिन कई सालो से यह राशि पाने की बाट काॅलेज जो रहे है, सरकार कभी कभार अनुदान दे भी देती है तो काॅलेेजो में आते बंदरबांट हो जाता है, जेएन मिश्रा काॅलेज के एक प्रध्यापक ने कहा सरकार ने नौ साल से काॅलेजो को अनुदान नही दिया है, पैसा और दवा के अभाव में कई कर्मी असमय मौत के हवाले हो गए, सरकार चुनाव से लेकर सारे काम वित रहितो से तो लेती है, लेकिन इन कर्मियो के समस्याओ पर कोई ध्यान नही देती है, वित रहित काॅलेज के शिक्षक कई सालो से बेतन निर्धारण की मांग कर रहे है, लेकिन नही सुन रही है सरकार।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here