विकास के लिए एनडीए के पास कोइ एजेंडा नही

0
547

आरजेडी सांसद मनोज झा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पटना में शनिवार को बिहार के सीएम पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे और प्रधानमंत्री इस चुनाव में सिर्फ राहुल गांधी के परिवार पर निजी टिप्पणियां कर रहे हैं। चुनाव में देश-विदेश की बातें तो कर रहे हैं, लेकिन बिहार के लिए इनके पास कुछ नहीं है। दोनो नेता आरजेडी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी और राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं और जनता की मदद से चुनावी एजेंडा सेट किए है। बिहार के इस एजेंडे ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है। कहा कि मुंगेर में पुलिस का झूठ सामने आ गया है। सत्ता में लौटे तो बिहार में मेगा स्किल सेंटर बनाया जाएगा सिर्फ कंप्यूटर का ज्ञान होने से सभी तरह के रोजगार नहीं मिलेंगे। बल्कि मेगा स्किल सेंटर में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रशिक्षण दिए जाएंगे और हर क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here