आरजेडी सांसद मनोज झा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पटना में शनिवार को बिहार के सीएम पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे और प्रधानमंत्री इस चुनाव में सिर्फ राहुल गांधी के परिवार पर निजी टिप्पणियां कर रहे हैं। चुनाव में देश-विदेश की बातें तो कर रहे हैं, लेकिन बिहार के लिए इनके पास कुछ नहीं है। दोनो नेता आरजेडी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी और राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं और जनता की मदद से चुनावी एजेंडा सेट किए है। बिहार के इस एजेंडे ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है। कहा कि मुंगेर में पुलिस का झूठ सामने आ गया है। सत्ता में लौटे तो बिहार में मेगा स्किल सेंटर बनाया जाएगा सिर्फ कंप्यूटर का ज्ञान होने से सभी तरह के रोजगार नहीं मिलेंगे। बल्कि मेगा स्किल सेंटर में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रशिक्षण दिए जाएंगे और हर क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलेगा।