पटना में राष्टीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय पटना में अधिवक्ताओ की एक बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजनीति प्रसाद ने की, बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी शामिल हुए । वही अधिवक्ता प्रकोष्ठ राजद बिहार के नई कमिटी का गठन कर सूची जारी किया गया । अधिवक्ता रजनी कांत यादव को फिर प्रदेश महासचिव चुना गया, बैठक में रजनी कांत ने कहा कि मैं आप सभी वरीय पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूँ, संगठन को मजबूत करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन जन तक पहुचाने का काम किया जाएगा, अधिवक्ताओं की सुरक्षा, मान- सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे, और सभी के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा। वही उनके प्रदेश महासचिव बनने पर राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ,राजनीति प्रसाद , पूर्व विधायक प्रो.डॉ विनोद कुमार यादवेन्दु , फैयाज कमाल आलम, पंकज कुमार यादव , उपेंद्र प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, विनय रंजन, डॉ संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, अर्जुन पासवान , पप्पू पासवान , डॉ विकाश कुमार , समेत अन्य नेताओ ने बधाई दी ।