लोन ले चुके लोगो को 31 मई तक राहत

0
789
nirmala

वित मंत्री किए फिर पैकेज का एलान
केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को दिल्ली में आर्थिक पैकेज का दूसरे किश्त का एलान करते हुए कहा, केंद्र सरकार प्रवासी श्रमिको और छोटे किसानो के लिए कई राहत दिए है, केंद्र ने कृषि क्षेत्र में किसानो को ऋण देने के लिए 86, 600 करोड़ की मंजूरी दी है, जिससे किसानो को सस्ते व्याज पर बैंक ़.ऋण देगी। केंद्र सरकार ने बैंको से लोन ले चुके 3 करोड़ लोगो को कोई 31मई तक राहत दे दी है, उन्हें कोई व्याज नही देना होगा। चार लाख करोड़ बैंको से ऋण लिए गए है, केंद्र ने देश के राज्यों में शेल्डर होम निर्माण के लिए 11 हजार करोड़ की मंजूरी दे दी है, यह राशि राज्यो के आपदा प्रबंधन कोष में भेजे जा रहे है, केंद्र ने बेधरो को रहने और खाने-पीने के लिए भी पैकेज में इंतजाम की है, केंद्र ने 25 लाख नए किसानो को क्रेडिट कार्ड देने की मंजूरी दे दी है, 3 करोड़ किसानो को जो 4-4 लाख ऋण दिए जाएंगे, उसमें सरकार ने व्याज में छूट दे दी है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here