कांग्रेस के अखिलेश सिंह का दावा
विधान सभा चुनाव से पहले आरजेडी तो टूट गया, और कांग्रेस बिहार में एनडीए से बहुत जल्द लोजपा को अलग होने की बात कर रहा है, यह दावा कोई और नही कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह कर रहे है, वैसे बिहार चुनाव को लेकर शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से बात करने के बाद आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवहा के साथ बैठक कर रहे है, उस बैठक में बिहार कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल है, कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र कहते है कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान तो पहले से कांग्रेस के निकट रहे है, और बिहार के एनडीए सरकार में उनका और चिराग का कुछ नही चल रहा है, एनडीए में वही होता है जो बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम चाहते है, बहुत जल्द एनडीए में टूट की खबर सामने आएगी। वैसे इस सवाल पर फिलहाल केंद्रीय मंत्री कुछ बोलने से परहेज कर रहे है।