बोले सिने स्टार शत्रुधन सिन्हा
सिने स्टार शत्रुधन सिन्हा ने मंगलवार को पटना में पत्रकारो से बात करते हुए कहा, देश के प्रधानमंत्री लोगो की विश्वास खो चुके है, जो बोलते है, वह करते नही है, उन्होंने कुर्सी संभालने के बाद कहा, था कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवको को नौकरी देगंे। लेकिन कुछ नही किए, केंद्र की सरकार तो गृहमंत्री चला रहे है, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में खड़े जूनियर सिन्हा के सवाल पर कहते है कि लव उनका पुत्र है, वह बाहरी व्यक्ति कैसे होे सकता है, देश के लोग शत्रु को बिहारी बाबू के नाम से जानते है, तेजस्वी के सवाल पर उन्होंने कहा, वह एक युवा है और उसमें काम करने की क्षमता है, तेजस्वी नीतीश से बेहतर सीएम हो सकते है, क्योंकि उसने कई कष्टे झेली है।