सभी लूटेरे आए थे बाईक से
लूटेरो ने मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे फारबिसगंज में कनपटी पे पिस्तौल सटाकर पान मसाले का एक व्यवसायी संजय राउत से चार लाख लूट कर चंपत हो गए, पीड़ित संजय राउत ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे पान मसाला लाने ऑटो लेकर फारबिसगंज जा रहे थे। जैसे ही ऑटो डूमरिया पुल के समीप पहुंचा तभी पीछे से नीले रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर ऑटो को रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने हथियार निकालकर कनपटी पर सटा दिया और गाड़ी में रखे चार लाख रुपये लेकर फारबिसगंज की तरफ फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि तीनों बदमाश स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे। इसके बाद पीड़ित ने रानीगंज पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे रानीगंज थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने घटना की छानबीन की और पीड़ित से पूछताछ की। कुछ देर बाद एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बौसीं थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव, सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। घटना को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि व्यापारी से चार लाख रुपये की लूट हुई है। मामले में कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को टेक्निकल सेल की मदद से खंगाला जा रहा है। जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।