बदमाशो की गोली से एक मरे
दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार में किराना व्यवसायी नारायण गामी से लूट की घटना हुई। इस दौरान बदमाशों की ओर से की गयी फायरिंग में गोली लगने से एक स्थानीय युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मशरफ बाजार के ही दिलीप साह के पुत्र दीपू साह के रूप में की गयी है। घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे की है। इस संबंध में हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने बताया कि पीड़ित नारायण गामी उनका भतीजा है। वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे झोला छीन लिया और भागने लगे। स्थानीय युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को खदेड़ना शुरू किया। युवकों ने बदमाशों को करीब दो सौ मीटर तक खदेड़ा। इस दौरान बदमाशों की ओर से फायरिंग की गयी। गोली लगने से दीपू साह घायल हो गया। लोग उसे डीएमसीएच ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मुंगेर में लूटेरो ने ग्रामीण बैंक पर बोला हमला
मुंगेर में लूटेरो ने सोमवार को दिन दहाड़े मासूमगंज बजार के पास असर गंज दक्षिण ग्रामीण बैंक पर धावा बोला, लूटे गए रकम की सूचना अभी अप्राप्त है, लेकिन सूचना के बाद वहा के पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है, अधिकारियों ने बताया कि बैंक के सीसीटीबी कैमरे को खंगाला जा रहा है, बहुत जल्द सभी लूटेरे पकड़े जाएंगे।