लाॅ एंड ऑर्डर में सुधार नही हुई तो कार्रवाई

0
725
bihar-minister-meeting

सीएम ने बैठक में दिए कई आदेश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पटना के सचिवालय स्थित कार्यालय में लाॅ एंड ऑर्डर की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई आदेश दिए, सीएम ने कहा, कुछ दिनो में बिहार में अपराधियों का हौसले फिर बुलंद हो गए, सीएम ने बैठक में आए पुलिस अधिकारियों को ऐसे अपराधियों की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए, सीएम ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा, सूबे में अपराध का ग्राफ हर हाल में गिरना चाहिए, अन्यथा आदेश का उल्लंधन होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक की अध्यक्षता सीएम कर रहे थे, बैठक में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे, मुख्य सचिव दीपक कुमार, समेत पुलिस के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे। पटना में अपराध के कई बड़े कांड हुए है, सीएम ने वहा के एसएसपी को तत्काल सभी लूटेरो को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिए, सीएम के निर्देश पर वहा के एसएसपी ने स्वंय पटना ओवर ब्रीज पर चेकिंग अभियान का संचालन की। और यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here