लाॅक किए गए नेपाल की सभी सीमाएं

0
688
amir-subhani

गृह सचिव ने दिए कई आदेश
कोरोना मरीजो के आंकड़े बढ़े तो बिहार सरकार की खुली नींद। राज्य के गृह सचिव अमीर सुब्बानी ने सूबे के सभी डीएम/एसपी को बिहार और नेपाल सीमा पर चैकसी बढ़ाने का आदेश दिए है, गृह सचिव ने जारी किए गए आदेश में सभी अधिकारियों से कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रो में 24 घंटे गश्त कराए, और यह आदेश सीमा पर कार्यरत सभी थानेदारों को देते हुए उन्हें विदेशियों पर सख्त नजर रखने का आदेश दे। गृह सचिव ने बताया कि नेपाल काफी संख्या में लोग जुटे है, जो हिार में प्रवेश करना चाह रहे है, जिले के अधिकारियों को कई बिन्दुओ पर जांच का आदेश दिए गए है। क्योंकि र्सिु सीवान में कोरोना के 29 मरीज पाॅजिटिव पाए गए है, जिसमें एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है।
सीतामढ़ी एसपी ने थानेदारों को किया अलर्ट
बिहार में कोरोना जमकर दस्तक दे दी है, एक लापरवाही हजारों की जान ले सकती है, राज्य सरकार के फेैेसले के आलोक में सीतामढ़ी के पुलिस कप्तान ने शुक्रवार को जिले के सभी थानेदारों अलर्ट करते हुए विदेश से आए लोगो को चिन्हित कर तत्काल सूचित करने का आदेश दिए है, एसपी ने थानेदारो को यह भी आदेश दिए है कि सीतामढ़ी के अधिकांश प्रखंड नेपाल वाॅर्डर के बिल्कुल पास है, इसलिए वाॅर्डर पर 24 घंटे गश्ती कराए, अन्यथा इस आदेश के अनुपालन में कोई चूक हुई तो कठोर कार्रवाई होगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here